जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया व इन्दिरा रसोई में खाने की गुणवत्ता परखी!
शनिवार, 18 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जिला कलेक्टर भीलवाड़ा ने गुलाबपुरा क्षेत्र का दौरा किया व समुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया! जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शनिवार दोपहर तीन बजे आकस्मिक निरीक्षण किया ।
कलेक्टर ने चिकित्सालय में ऑनलाइन पंजीकरण अपडेट को प्रतिदिन करने के निर्देश दिए कम्प्यूटर ऑपरेटर छुट्टी पर होने के कारण बैकअप कर्मचारी रखने के निर्देश दिए । उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीकरण, दवाइयां पंजीकरण व समस्त योजनाओं से सम्बंधित ऑनलाइन पंजीयन समय पर करने की बात कही । उन्होंने प्रसव वार्ड, डिलीवरी रूम, स्टोर रूम, लेब सहित चिकित्सीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली । चिकित्सालय परिसर में संचालित इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता को परखा एवं खाने में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए ।
इस दौरान एसडीएम विकास मोहन भाटी, बीडीओ महेंद्र सिंह मेहता, सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान, बीसीएमएचओ डॉ भगीरथ मीणा, चिकित्साधिकारी डॉ विजयसिंह राठौड़ सहित चिकित्सा टीम मौजूद थे ।