ब्रह्माकुमारी द्वारा तस्वारीया माॅडल स्कूल में 200 पौधे लगाये गए!
शुक्रवार, 8 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा ब्लॉक के तस्वारीया माॅडल स्कूल में ब्रह्माकुमारी द्वारा वृक्षारोपण चलाये जा रहे अभियान कल्पतरु के तहत स्कूल में 200 पौधे कनेर, शीसम, गुडहल, अर्जुन इत्यादि लगाये गए! सेवा केन्द्र संचालिका बहन कुमुद दीदी ने बच्चों को प्रकृति से प्रेम व समर्पण भाव रखने एवं प्रत्येक विधार्थी को पौधे की देखरेख कर अपने को पाॅजिटिव ऊर्जा भर रखने को कहा! अब तक ब्रह्माकुमारी के द्वारा 450 पौधे लगाये गए है, 75 दिवसीय उक्त अभियान जगह जगह अपनी सेवाऐं दे रहे हैं!