पंचायत समिति हुरडा में कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन!
शनिवार, 9 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा
पंचायत समिति परिसर में कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजित हुआ ! कार्यशाला में कृषि अधिकारी मुकेश वर्मा ने काश्तकारों को राज्य सरकार द्वारा कृषि बजट 2022- 23 में मिलने वाली कृषि सम्बंधित योजनाओं को जानकारी दी गई! आमुखीकरण कार्यशाला
पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में में आयोजित की गई!
प्रधान राठौड़ ने कार्यशाला में किसानों से कहा कि कृषि कार्यों में नवाचार कर अधिक से अधिक उत्पादन बढ़ाने एवं कृषि अधिकारियों एवं कृषि पर्यवेक्षकों को राज्य सरकार की काश्तकारों के हित में योजनाओं की जानकारी आम काश्तकार को धरातल स्तर पर उपलब्ध करवाकर उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। उद्यान शाखा फिरोज खान ,सहायक कृषि अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बजट अनुसार क्षेत्र में मिलने वाली तारबंदी, फार्म पॉन्ड, पाइपलाइन ,फलदार, छायादार पौधे, ग्रीन हाउस ,आदि योजनाओं पर मिलने वाली वर्ग अनुसार सब्सिडी के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में हुरडा सरपंच शायरी देवी, बराटीया सरपंच पप्पू ढोली, ऊखलीया नेमीचंद बलाई व कृषि विभाग के कर्मचारियों सहित हुरडा क्षेत्र के काश्तकार मौजूद थे।