कृषि आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
शनिवार, 9 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान सरकार के प्रथम कृषि बजट में किसानों से सम्बन्धित प्रावधानों से रूबरू कराने हेतु पंचायत समिति सभागार में विशाल कृषि आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें कृषि, उद्यान, कृषि विपणन, ग्रामीण विकास एवम् पंचायती राज विभाग,जल संसाधन ,ऊर्जा, सहकारिता , पशुपालन विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ बिजौलियां ब्लॉक के 100 कृषकों ने भाग लिया। सहायक कृषि अधिकारी एवम् नोडल अधिकारी उदयलाल कोली ने कार्यशाला के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सहायक निदेशक कृषि विस्तार कोटड़ी संतोष कुमार तंवर ने कृषि बजट के प्रावधानों की समीक्षा करते हुए इसे कृषक हित में बताया ।साथ ही सूक्ष्म सिंचाई ,जैविक खेती, बीज उत्पादन एवम वितरण, मिलेट्स प्रोत्साहन,संरक्षित खेती, कृषि संबल, कृषि तकनीक ,फसल सुरक्षा भूमि उर्वरकता के बारे में बताया। उद्यान विभाग के कृषि पर्यवेक्षक शिवानी मीना ने विभागीय योजनाएं व देय अनुदान की जानकारी दी। कृषि विपणन विभाग के रमेशचंद्र सेन ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना, राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन की जानकारी दी। पशुपालन विभाग के डॉक्टर अश्विनी ताम्बी ने पशुपालन एवं डेयरी तथा तकनीकी योजनाओं की जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी सलावटिया सोनिया धाकड़ ने कृषकों की समस्या का समाधान किया। इस कार्यशाला में ब्लॉक के समस्त कृषि पर्यवेक्षक, कृषक मित्र, राजीविका के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।