चंबल परियोजना की पाइप लाइन से कनेक्शन के बाद भी पानी को तरस रहे लोग
शनिवार, 9 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के पुलिस स्टेशन से पथिक क्लब तक के घरों में चंबल परियोजना की पाइप लाइन से किए गए नल कनेक्शनों में 5 दिन बीत जाने के बाद भी पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं।जलापूर्ति सुधरने की आस लगाए लोगों की उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिरता नजर आ रहा हैं।शम्भूसिंह तंवर ने बताया कि एक ओर बूंदी रोड पर कोर्ट के पास मुख्य पाइप लाइन से पानी व्यर्थ बह रहा हैं और इधर,5 दिन से नल नहीं आने से टैंकरों से पानी खरीद कर काम चलाना पड़ रहा हैं।वहीं, वार्ड 18 में छोटा दरवाजा के पास गली में पिछले 3 दिन से नलों में मटमैला दूषित पानी आने से आमजन परेशान हैं।सुनील जैन ने बताया कि मटमैले पानी के साथ ही बड़ी समस्या जलापूर्ति के दौरान कम प्रेशर की हैं,जो काफी लंबे समय से चली आ रही हैं।प्रेशर इतना कम होता हैं कि मोटर से भी पानी पहली मंजिल पर स्थित टँकी तक नहीं पहुंच पाता हैं।एईएन सर्वेश चौधरी ने बताया कि हाल ही में नई पाइप लाइनों का मिलान किया गया हैं।उक्त गली अंतिम छोर पर होने से कचरा जमने की सम्भावना के चलते नलों में मटमैला पानी आ रहा हैं।रविवार को सप्लाई से पहले पाइप लाइन को वॉश करवा दिया जाएगा।गौरतलब हैं कि स्थानीय जलदाय विभाग कार्यालय में जेईएन का पद काफी समय से रिक्त था।हाल ही में इस पद पर जेईएन हर्ष मीणा की नियुक्ति हुई थी लेकिन उनका भी स्थानांतरण हो जाने से व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं।