-->
ईदु-उल-अजहा को लेकर थाने में सीएलजी बैठक का आयोजन

ईदु-उल-अजहा को लेकर थाने में सीएलजी बैठक का आयोजन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ईदु-उल अजहा को लेकर थाने में सीएलजी बैठक का आयोजन तहसीलदार सुबोध सिंह चारण की अध्यक्षता में किया गया।थानाधिकारी सीआई सुरेश चौधरी व तहसीलदार चारण ने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए आपसी सौहार्द से त्यौहार मनाने की अपील की।सीआई चौधरी ने मुस्लिम समाज से सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी नहीं करने और कुर्बानी के अवशेषों को उचित स्थान पर निस्तारण करने का आग्रह भी किया।तहसीलदार चारण ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कई जगह तनाव का माहौल हैं।ऐसे में छोटी सी बात भी बड़ा रूप धारण कर सकती हैं।चारण ने सोशल मीडिया को लेकर सजग रहने और अनावश्यक पोस्ट करने से बचने की बात कही।बैठक में शक्तिनारायण शर्मा,शिव चन्द्रवाल, सुधीर कोतवाल,कदिरूद्दीन मंसूरी,इकबाल मंसूरी,सत्तार फौजदार,शोभा टाक समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article