चेयरमैन काल्या ने राजस्थान मुख्य नगर नियोजक व संयुक्त शासन सचिव से मुलाकात की!
शनिवार, 9 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने शनिवार को खारीग्राम मयूर मिल गेस्ट हाउस मुख्य नगर नियोजक राजस्थान आर के विजयवर्गीय ,व
संयुक्त शासन सचिव नगर विकास विभाग मनीष गोयल से मुलाकात की! दोनों अल्प प्रवास के दौरान गेस्टहाउस में ठहरे थे! पालिका चेयरमैन काल्या ने गुलाबपुरा में हो रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। साथ ही गुलाबपुरा में शासन व प्रशासन द्वारा हर संभव मदद कर विकास कार्य करने के लिए मनीष गोयल ने भरोसा दिलाया।साथ में अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या,विधि प्रबंधक पवन गुप्ता ने भी गुलाबपुरा डेवलपमेंट को लेकर चर्चा की।