टायर फटने से बेकाबू हुई कर ट्रक से टकराई,5 घायल
शनिवार, 23 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।नला का माताजी में एक कार का टायर फट जाने से बेकाबू हुई कार रोड के दूसरी ओर चली गई।पीछे से आ रही ट्रक से टकरा जाने से कार सवार 5 युवक घायल हो गए। युवक बस्सी(चित्तौड़गढ़) से दोस्त का इलाज करवाने कोटा जा रहे थे। मौके पर पहुंची बिजौलियां थाना पुलिस ने घायल युवकों को बिजौलियां सीएचसी पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 गम्भीर घायलों आशीष प्रजापति,महेश गोस्वामी और भरत सिंह को भीलवाड़ा रेफर किया गया।पीयूष उपाध्याय और रवि सुथार का बिजौलियां सीएचसी में उपचार जारी हैं।