कूटरचित दस्तावेजों से भूखंड हड़पने का आरोप
शनिवार, 23 जुलाई 2022
बिजौलियां( जगदीश सोनी)। कस्बा निवासी रेखा पत्नी अशोक सोनी ने जिला कलक्टर को शिकायत कर उसके अटल कॉलोनी स्थित भूखंड पर रसूखदार लोगों द्वारा कूट रचित दस्तावेजों से अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। शिकायत में बताया कस्बे की अटल कॉलोनी में उसका भूखंड संख्या 24 स्थित है जो ग्राम पंचायत द्वारा साल 2004 में उसके पक्ष में विक्रय किया गया था। उक्त प्लॉट पर कोरोना काल का फायदा उठाकर कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया। इस संबंध में पुलिस और स्थानीय प्रशासन को भी शिकायत की गई। प्रभावशाली लोगों द्वारा उक्त भूखंड पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है और इस भूखंड को बेचने की तैयारी में है। रेखा सोनी ने जिला कलक्टर से न्याय की गुहार लगाई हैं।