पालिका शिविरों में पात्र लोगों को नहीं मिल रही है राहत, केवल चेहते लोगों को फायदा पहुंच रहा है= नेता प्रतिपक्ष गुर्जर
शुक्रवार, 22 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के लिए चलाये जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में आमजन को राहत नहीं मिलने का भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने आरोप लगाया,कहा कि केवल अपने चाहते व सम्पन लोगों को घर जाकर पट्टे वितरित कर रहे हैं, गरीब लोग पालिका के चक्कर लगा रहे है,
भाजपा नेता धनराज गुर्जर एव भाजपा पार्षदों ने, वार्डो में हो रहे शिविरो में जनहित के कोई कार्य न होते देख एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्य बैठक समिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर के सानिध्य में,वार्ड क्रमांक 2 में चल रहे प्रशासन शहरों के संग शिविर में, जनहित समस्याओं के निराकरण न होने को लेकर, भाजपा पार्षदों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने बताया कि,पालिका प्रशासन एवं कांग्रेस नेता सोशल मीडिया व न्यूज पेपर के जरिए झूठी वाही वाही लेना बंद करें। गुर्जर ने कहा कि,आज संपूर्ण गुलाबपुरा जान रहा है की, प्रशासन शहरों के संग आयोजित शिविरों में,जनहित के कार्य करने की मानसिकता न तो ,कांग्रेस नेताओं की है और ना ही पालिका प्रशासन के कर्मचारियों की।
भाजपा नेता गुर्जर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराए जाने के बावजूद,मूलभूत सड़क जैसी सुविधाओं को,वार्ड वासी तरस रहे हैं!तेजाजी मंदिर से स्वस्तिक टाइल्स तक गहरे गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं!वार्डो की पाइप लाइनों में गन्दापानी सप्लाईहै बारिश के दिनों में अव्यवस्थाओं का यह माहौल हे की,नालियों साफ सफाई ना होने से, नालियों का पानी सड़कों पर और सड़कों से घरों तक पहुंच रहा है!जहरीले जीव जंतु भय का माहौल उत्पन्न कर रहे।
गुर्जर ने बताया कि वार्डों में बिजली के तार ढीले पड़,जमीन को छू रहे हैं!गुलाबपुरा नगर जानना चाहता हे की, पालिका प्रशासन एवं कांग्रेस नेता मानव जीवन को खतरे में डालकर किस तरह की उपलब्धि प्राप्त करने को आतुर है।
भाजपा नेता गुर्जर ने कहा की दिनांक 18,19को वार्ड क्रमांक 1 का शिविर लगकर ,समाप्त भी हो गया!परंतु राज्य सरकार के आदेशों के बाद भी, 1 वर्ष पूर्व से लगी हुई 69k की पत्रावली यों का कोई निस्तारण नहीं हुआ!जबकि सरकार का आदेश है की ऐसी पत्रावलीओं का निस्तारण वार्ड में लगे शिविर में ही किया जाए।
भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी ने कहा की कांग्रेस बोर्ड बनने के बाद से ही क्षेत्र की समस्या जस की तस बनी हुई है,टूटी नालियां, टूटी सड़कें ,गंदगी का आलम, सरकारी स्कूल के बाहर डीपी मानव जीवन को खतरे में डाल रही है। क्या पालिका प्रशासन किसी जनहानि की प्रतीक्षा कर रहा है क्या।नगर पालिका परिसर में लगाया गया राष्ट्रीय ध्वज बार-बार अपमान का दंश झेल रहा है। प्रशासन शहरों के संग ,केवल और केवल फोटोग्राफी के शिविर बनकर रह गए हैं!कांग्रेस बोर्ड हर जनहित कार्यों में फेल जीरो साबित हुआ है।
भाजपा नेताओं ने मांग की कि तुरंत प्रभाव से,पालिका परिसर में राष्ट्रीय ध्वज पूरे सम्मान के साथ वापस फहराया जाए,बरसात के दिनों शहर की मूलभूत आवश्यकताएं ,क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण ,झूलते तारों का निराकरण एवं शिविरों के अंदर ही सभी खानापूर्ति कर पट्टे दिए जाए।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी, पार्षद हेमंत कुंभकार, पार्षद प्रेम देवी पार्षद प्रतिनिधि सुखदेव मेघवंशी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशी राजू वर्मा सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।