क्षत्रिय महासभा महिला इकाई भीलवाड़ा द्वारा हरियाली अमावस्या पर 50 पौधे लगाये गए व 151 पौधे वितरित किये गए!
गुरुवार, 28 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट महिला इकाई टीम भीलवाड़ा द्वारा जिलाध्यक्ष माया राठौड़ के नेतृत्व में हरियाली अमावस पर 50 पौधे लगाये गए व 151 पौधे वितरित किये गए! भीलवाड़ा के पटेल नगर में 50 पौधे लगाए गए। व 151 लगाने हेतु पौधे वितरित किए गए। जिला अध्यक्ष ने बताया कि धरती पर स्वच्छ वायु व संतुलित शांत वातावरण के लिए पौधों का लगाया जाना बहुत जरूरी है। हरे हरे पौधे से ही धरती बहुत सुंदर नजर आती है। प्रकृति की शोभा भी हरियाली से ही है।। सभी पदाधिकारी जिसमें लक्ष्मी राणावत, कार्यकारी अध्यक्ष जिला संरक्षक शीलू शेखावत ,महामंत्री मंजू राजावत, पूजा कंवर, सागर कवर, सहित ने मिलकर पौधे लगाये एवं वितरण करने में सहयोग किया!