-->
कारीगर मजदूर संघ द्वारा श्री देवनारायण मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित!

कारीगर मजदूर संघ द्वारा श्री देवनारायण मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय  खेड़ा चौसला श्री देवनारायण मंदिर पर हरियाली अमावस्या  के अवसर पर  कमठाना, कारीगर मजदूर संघ द्वारा कार्यक्रम रखा गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांधी शिक्षण समिति के चेयरमैन महावीर  लढा,व मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस सचिव पार्षद रामदेव  खारोल, विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस किसान उपाध्यक्ष हीरालाल गुर्जर, इंटक यूनियन नेता पार्षद सलीम बाबू , ठेकेदार दीनदयाल  गुर्जर, टाटीवाल फिलिंग स्टेशन प्रकाश  बेरवा, सभी  अतिथियों  कमठाना मजदूर संघ द्वारा माला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया गया! सभी वक्ताओं ने मजदूर हित में संबोधित किया एवं मजदूरों ने गुलाबपुरा मजदूर चौकटी टीकम चौराहे पर जगह कम होने से सुबह मजदूरों का जमेला लगता है और दुकानदार परेशान होते हैं एवं आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है, इसको लेकर मजदूरों ने रोडवेज बस स्टैंड पर मजदूर चौकटी लगाने की मांग की! सभी अतिथियों ने चौकटी की जगह दिलाने के लिए पालिका चेयरमैन एवं प्रशासन से बात कर चौकटी को मजदूरों की मांग के अनुसार उचित जगह दिलाने का आश्वासन दिया एवं किसान नेता गुर्जर ने सभी मजदूरों को मजदूर डायरी बनाने एवं बीमा कराने और सभी को संगठित रहने एवं अनुशासन के साथ रहने की बात कही। कार्यक्रम में मजदूर यूनियन अध्यक्ष मदन लाल जी बेरवा, याकूब  खान, रज्जाक  मोहम्मद, मिश्री  गुर्जर, छगन लाल, ठेकेदार उस्मान , ठेकेदार लक्ष्मण , रामप्रसाद , दयाल , मुन्ना , याकूब , बाबूलाल , मदन , दिलीप , अशरफ ,सहित मजदूर कारीगर मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article