-->
ग्राम पंचायत फलामादा में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया!

ग्राम पंचायत फलामादा में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत देश के आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फलामादा के  विद्यालय,   पंचायत कार्यालय परिसर एवं नया कानपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे क्षेत्र के विधायक जब्बार सिंह सांखला,एसडीएम विकास मोहन भाटी,  प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत सहित ने पौधारोपण किया। सरपंच एवं ग्राम वासियों ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत सम्मान करते हुए विधायक सांखला एवं प्रधान राठौड़ द्वारा दिए गए फंड के लिए हार्दिक धन्यवाद का आभार प्रकट किया एवं ग्राम पंचायत में आवश्यक विकास कार्यों हेतु अतिरिक्त फंड स्वीकृत कराने की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत के सौंदर्य करण एवं स्वच्छता सहित ग्राम विकास कार्यों की प्रशंसा की । विधायक सांखला ने सावन मास में हरियाली अमावस के पवित्र दिन पर लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखने एवं और पौधे लगाकर गांव को हरा-भरा रखने की अपील की। प्रधान राठौड़ ने अपने उद्बोधन में बताया कि जीवन में हरियाली  व खुशहाली जरूरी है। क्षेत्रिय मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करा कर पौधारोपण कर उसे 2 वर्ष तक सुरक्षा प्रदान करने की अपील की। उपखंड अधिकारी भाटी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ निरंतर लेने के लिए नजदीकी मित्र केंद्र अथवा स्वयं के मोबाइल से ईकेवाईसी करवाने के लिए ग्राम वासियों जानकारी दी एवं ग्राम पंचायत कार्मिकों को अधिक से अधिक किसानों की ईकेवाईसी  करवाने हेतु आदेशित किया । कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी रामदेव बेरवा ,पंचायत समिति सदस्य तेजू राम भील, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लड्डू बना रूपाहेली ,कनिष्ठ सहायक प्रशांत क्षोत्रिय उपसरपंच लादू लाल भील, वार्ड पंच महावीर रेगर, शिवराज जाट, शंकर खाती, नानूराम जाट, मुरली दास वैष्णव, मिश्री लाल जाट, नर्सिंग स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहित ग्रामवासी मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article