राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के तहत पब्लिक अवेयरनेस ग्रूप जन जागरुकता बैठक आयोजित!
गुरुवार, 28 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय हरित अधिकरण प्रधान न्यायपीठ द्वारा जारी आदेश का अनुपालन प्रकरण में पब्लिक अवेयरनेस ग्रुप जन जागरूकता समूह की बैठक ग्राम पंचायत भादवो की कोटडी में उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ मीणा, ,हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ईकाई हेड निशांत कुमार, सिवील हेड महेंद्र हाडा ,सीएसआर हेड भाग्य ज्योति, मौजूद थे। प्रधान राठौड़ ,आगूचा सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी जितेंद्र नागर , कोटड़ी सरपंच हगामी लाल गुर्जर ,पंचायत समिति सदस्य उमराव चोरडिया,
वार्ड पंच यूनुस निलगर, युवा नेता रामराज गोदारा ने एन जी की राशि प्रभावित क्षेत्र के पर्यावरण संबंधी, भूमि सुधार ,जलस्तर बढ़ाने कोटडी मे स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार , सिंचित हेतु उपयोग में आने वाले तालाब की नहरों का पक्का निर्माण सहित अन्य क्षेत्र में खर्च करने हेतु सुझाव दिये।इस दौरान एईन जल संसाधन के रामधन चौधरी,एईएन पीएचडी प्रेमचंद रेगर कृषि पर्यवेक्षक अनुराधा सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी रामदेव बैरवा , गिरदावर कमलेश नायक ,ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र मेघवंशी ,कनिष्ठ सहायक बीना सिघंवी, सीएसआर से जसराज सहित मौजूद थे।