-->
श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में 97 रोगीयों की जांच कर दवाई दी!

श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में 97 रोगीयों की जांच कर दवाई दी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय

श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति द्वारा निशुल्क शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 97 रोगीयों की जांच परामर्श एवं दवाई वितरित की गई! 
 कैंप का शुभारंभ लाभाथीं परिवार द्वारा नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन,सुदर्शन के जयकारों लगाये गए! 
शिविर के लाभार्थी श्रीमती लहर बाई एवम  रामपाल  श्रीश्रीमाल की पुण्य स्मृति मे  घेवर चंद ,महावीर प्रसाद ,सुशील,राजेंद्र  श्रीश्रीमाल परिवार गुलाबपुरा एवम स्वर्गीय श्री सुगन चंद  तातेड की पुण्य स्मृति मे श्रीमती किरणलता,राजकुमार  जैन, सुश्री कृति जैन, सुश्री निधि जैन  परिवार विजयनगर का समिति द्वारा
माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाया गया एवमअभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
संस्था के अध्यक्ष घेवर चंद  श्रीश्रीमाल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया, मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी !  कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेड़ा द्वारा आभार प्रकट किया गया।
संस्था के कोषाध्यक्ष पारसमल बाबेल ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आर के सुरेखा की टीम द्वारा शिविर में 97रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।
शिविर में  सुरेश  लोढ़ा,बंसीलाल  डोसी,लक्ष्मी चंद  पीपाड़ा, प्रेम  पाडलेचा,सुनील  लोढ़ा,महावीर श्रीश्रीमाल,सुनील  श्रीश्रीमाल,सोभाग श्रीश्रीमाल, ओम श्रीश्रीमाल,राजकुमार  तातेड,मदन लाल लोढ़ा,मदन लाल  रांका,रामलाल  कांठेड़, के डी मिश्रा ,
 सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की! 
शिविर का संचालन अनिल  चौधरी ने किया! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article