मयूर खारीग्राम मिल में श्रमिकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई!
मंगलवार, 26 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय मयूर खारीग्राम मिल RSWM में मंगलवार को हेल्थ लीवर कम्पेन के तहत श्रमिकों को स्वस्थ्य संबंधित जानकारी दी गई! ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भागीरथ मीणा ने श्रमिकों को बताया कि सन् 2030 तक पीलीया (हेपेटाइटिस) को खत्म करना है, इस हेतु पूरे विश्व में कार्यक्रम किये जा रहे हैं! डाॅ. मीणा ने श्रमिकों को इस बीमारी के लक्षणों, बचाव आदि के बारे में विस्तार से बताया गया! कम्पनी के मुख्य संचालन अधिकारी नरेश बहेडिया ने सभी का स्वस्थ रहना परिवार, समाज, प्रदेश, देश के लिए आवश्यक है! कम्पनी के वरिष्ठ विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ खान पान से भी उक्त बीमारी से बचा जा सकता है! इस दौरान कम्पनी के अधिकारी व श्रमिक मौजूद थे!