ग्रामीणों ने अच्छी बारिश के लिए इन्द्रदेव व देवताओं को प्रसन्न करने के लिए सामूहिक पूजा अर्चना कर भोग लगाया!
मंगलवार, 26 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम भोजरास में ग्रामवासियों ने अच्छी बारिश व सुख समृद्धि की कामना के लिए इंद्र देवता व अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर सामूहिक भोज बनाकर भोग लगाया गया! ग्राम भोजरास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुख शांति व बरसात की कामना के लिए ग्रामीणों ने सभी देवी देवताओं व इन्द्रदेव एवं बालाजी के चोला चढ़ाकर सभी गांव वालों ने सामूहिक भोज का आयोजन किया! इस अवसर पर शंकर लाल दरोगा, दुर्गा प्रसाद मालपानी, महावीर चौहान, रघुवीर चौहान, मगना जाट अशोक प्रजापत, भेरू सेन, ओम प्रकाश प्रजापत, हरजी गुर्जर, सुखदेव दरोगा, रामदयाल शर्मा ,देबी पूरी गोपाल प्रजापत ,दुर्गेश जाट ,जगदीश टेलर घेवर गुर्जर ,राजवीर गहलोत जगदीश सेन ,बालू पुरी ,ओम प्रकाश चौहान, फूलचंद जाट ,भंवरलाल टेलर आदि सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे!