हुरडा पंचायत समिति प्रधान व विकास अधिकारी ने विधालय में पौधारोपण किया!
मंगलवार, 26 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्षा काल में वन महोत्सव के अंतर्गत पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, सरपंच हगामी लाल गुर्जर,एवं
अध्यापक बाबूलाल रेगर द्वारा पौधारोपण किया गया। प्रधान राठौड़ ने विद्यालय परिसर में पूर्व में लगे पौधों एवं उनके पुख्ता सुरक्षा इंतजाम की सराहना करते हुए बताया कि वर्षा काल में अधिक से अधिक पौधारोपण कर क्षेत्र को हरा भरा बनाने का प्रयास करें। विकास अधिकारी प्रजापति ने आंगनवाड़ी केंद्र पर बने न्यूट्री गार्डन का अवलोकन करते हुए शीघ्र ही आवश्यक कमी को पूर्ण कर उसके रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र दशोरा ,कनिष्ठ सहायक बिना सिघंवी पंचायत सहायक मौजूद थे।