भारत विकास परिषद शाखा भोजरास की बैठक आयोजित!
बुधवार, 27 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास की बुधवार को साधारण बैठक शाखा अध्यक्ष हरनाथ नाथ गुर्जर की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि श्रीमान अशोक अजमेरा के सानिध्य में हनुमान जी की बगीची भोजरास में संपन्न हुई! बैठक में सर्वप्रथम भोजरास शाखा के मार्गदर्शक प्रांतीय संयोजक श्री महावीर प्रसाद अजमेरा का देवलोक गमन होने पर शाखा द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की गई! शाखा पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मालपानी ने स्व.अजमेरा द्वारा किए गए समर्पण भाव से कार्यों की विवेचना की व शाखा के लिए अपूरणीय क्षति बताया व शाखा पूर्व सचिव भंवर लाल टेलर ने शाखा में आने वाले कार्यक्रम गुरु वंदन छात्र अभिनंदन भारत को जानो राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के बारे में परिषद के सभी सदस्यों को अवगत कराया, वह शीघ्र ही उन्हें क्रियान्वित करने के लिए परिषद के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिने सभी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की वन भ्रमण के तहत शाखा सदस्यों ने हरियाली अमावस को डिग्गी कल्याण, जोधपुरिया देव जी, बिसलपुर बांध जाने पर सहमति दी! इस अवसर पर शाखा सचिव दुर्गेश जाट, शाखा वित्त सचिव रमेश मंडल, प्रमोद टेलर, रणजीत जाट, ओम प्रकाश चौहान, गोपाल सेन, अमर सिंह राठौर, रघुवीर चौहान, रामधन गुर्जर, सत्यनारायण कुम्हार, आदि परिषद सदस्य मौजूद थे! अंत में शाखा सचिव दुर्गेश जाट ने आने वाले सभी परिषद सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया!