श्री शुभम् प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ!
बुधवार, 27 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में जी एन डब्लू एंड स्त्री गुलाबपुरा के तत्वाधान में चार दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ! जिसमें 33 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया ! डॉ पार्थिव जोशी द्वारा मरीजों को देखकर 4 दिन तक इनका इलाज करेंगे! संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में कमर का दर्द घुटनों का दर्द तथा एडी का दर्द डायबिटीज ब्लड प्रेशर तथा न्यूरो डिजीज कब्ज एसिडिटी के मरीज अपना इलाज कराएंगे! संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने चिकित्सालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं सभी को चिकित्सा पद्धति से जोड़ने का सुझाव दिया इस शिविर में डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी ने का सिया घर्षण मशीन चिकित्सालय में डोनेट की इस मशीन के द्वारा शरीर के अंदर दूषित पदार्थों को निकालने का काम करती है इस शिविर में संस्थान के अध्यक्ष नरेश बहेडि या ,आरएसडब्ल्यूएम के पवन गुप्ता, टी सी जैन, शिव सिंह राठौड़, सुगन पेसवानी, एसएन जागेटिया, गोपाल जागेटिया, इंदर चंद टेलर, हनुमान सोमानी तथा मातृशक्ति में वर्षा राठी, चंदना चौधरी, मुन्नी जागेटिया, स्नेह लता डाबरिया एवं छतवानी परिवार के दिनेश, नरेश मौजूद थे! अंत में जीएल यादव ने सभी अतिथियों वह मरीजों का आभार व्यक्त किया!