-->
न्यायालय परिसर में बारिश के पानी व गंदगी जमा होने के विरोध में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कर तुरंत कार्यवाही की मांग की!

न्यायालय परिसर में बारिश के पानी व गंदगी जमा होने के विरोध में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कर तुरंत कार्यवाही की मांग की!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय  बार एसोसिएशन ने न्यायालय परिसर में बदबूदार भरे गंदे पानी कीचड़, की निकासी को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप, तुरंत प्रभाव से पानी निकासी की मांग की।
 अभिभाषक संघ गुलाबपुरा के सभी अधिवक्ताओं ने उपखंड कार्यालय परिसर में भरे बदबूदार गंदे पानी कीचड़ एवं वहां फैल रही गंदगी को लेकर पालिका प्रशासन के विरुद्ध अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर तुरंत प्रभाव से पानी के निकासी की मांग की।
अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की बारिश होने के पश्चात कई कई दिनों तक न्यायालय परिसर में भरे गन्दे पानी से ,व्याप्त कीचड़ बदबू ने,परिसर में रहना मुहाल कर दिया है! एवं जहरीले जीव जंतुओं की वजह से न्यायालय परिसर के अधिवक्ता व कर्मचारी भय के माहौल में जी रहे हैं।  उदासीन नगर पालिका प्रशासन को कई कई बार स्थिति से अवगत कराने पर भी पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अधिवक्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप, पालिका प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि तुरंत प्रभाव से यदि उपखंड कार्यालय के गंदे पानी की समस्या का निदान निकासी एवं साफ सफाई नहीं की गई तो समस्त अधिवक्ता नगर पालिका परिसर का घेराव करेंगे।
अधिवक्ता परमेश्वर शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी चेयरमैन सुमित कालिया को उपखंड कार्यालय बुलाकर ,यथा स्थिति से लिखित रूप में अवगत करवाया गया था।
 उस पर भी  नगर पालिका प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया अधिवक्ताओं व् मुव्वक्किल की जान पर भारी पड़ रहा है।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, पूर्व पार्षद शरीफ मोहम्मद राधेश्याम झूमर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप राका, पालिका उपाध्यक्ष सांवर नाथ योगी, दिनेश मेहता ,पीयूष खंडेलवाल, भारत विकास परिषद के महावीर सोनी, बनारसीदास खंडेलवाल सहित  अधिवक्ता मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article