-->

*पशुपालक सम्मान योजना अंतर्गत जिले के प्रगतिशील पशुपालक 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन*

*प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर 1-1 और जिला स्तर पर 2 पशुपालकों का किया जाएगा चयन*

*पंचायत समिति स्तर पर चयनित पशुपालक को 10 हजार, जिला स्तर पर 25 हजार और राज्य स्तर पर मिलेगा 50 हजार का पुरस्कार*

राशमी।(कैलाश चन्द्र सेरसिया) राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिये पशुपालक सम्मान योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। पशुपालक सम्मान योजना अंतर्गत जिले की प्रत्येक पंचायत समिति से एक–एक प्रगतिशील पशुपालक का चयन किया जाएगा। जिले की पंचायत समितियों के स्तर पर चयनित पशुपालकों में से 2 का चयन प्रत्येक जिला स्तर पर किया जाएगा और जिलों में चयनित पशुपालकों में से 2 का चयन राज्य स्तर पर किया जाएगा। 

चयनित पशुपालक को पंचायत समिति स्तर पर 10 हजार रुपए, जिला स्तर पर 25 हजार रूपए और राज्य स्तर पर 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह में प्रदान की जाएगी। इच्छुक प्रगतिशील पशुपालक अपने समीपस्थ राजकीय पशु चिकित्सालय में कार्यालय समय में आवेदन पत्र लेकर 31 अगस्त, 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र एवं योजना की विस्तृत जानकारी के लिए पशुपालन विभाग अथवा नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article