रामस्वरूप बने मेवाड़ा कलाल समाज के अध्यक्ष
बुधवार, 27 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज आम चोखला ऊपरमाल, मेवाड़, आंतरी व खैराड़ की आम सभा जोगणियां माता में संपन्न हुई । रामस्वरूप मेवाड़ा बिजौलियां को सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। सत्यनारायण मेवाड़ा , गोपाल मेवाड़ा, राजेंद्र मेवाड़ा, चंद्र प्रकाश मेवाड़ा , सीपी मेवाड़ा, बिजौलियां देवीलाल , मांगीलाल मेवाड़ा बेंगू, घीसा लाल मेवाड़ा गोपालपुरा, भंवर मेवाड़ा विजयपुर, कन्हैयालाल मेवाड़ा जोगणिया माता समेत कई समाजजन मौजूद रहे