-->
बारिश के दिनों में कच्ची सड़क हो जाती हैं गड्ढों में तब्दील , गांव में नहीं जा पाती एम्बुलेंस,ग्रामीण परेशान

बारिश के दिनों में कच्ची सड़क हो जाती हैं गड्ढों में तब्दील , गांव में नहीं जा पाती एम्बुलेंस,ग्रामीण परेशान


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां कलां से तीखी तक जाने की कच्ची सड़क लंबे अरसे से खस्ताहाल होने से आमजन को आवागमन में काफी समस्याओं  का सामना करना पड़ रहा है।बारिश के दिनों में वाहनों का आवागमन तो दूर की बात हैं,पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता हैं।इन हालातों में गांव में किसी के गम्भीर रूप से बीमार होने या गर्भवती महिलाओं  को प्रसव के लिए बिजौलियां चिकित्सालय तक लाने के लिए एम्बुलेंस या कोई भी चौपहिया वाहन नहीं पहुंच पाता  हैं।उक्त रोड़ को पक्का बनाने के लिए गांव वालों ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई लेकिन अब तक समाधान नहीं हो पाया। रामराज मीणा ने बताया कि गांव वालों ने विधायक गोपाल खंडेलवाल , सरपंच , पूर्व विधायक विवेक धाकड़  तथा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया है। जिन्होंने पक्का रोड़ बनाने का केवल आश्वासन दिया है।सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत की गई।जिस के जवाब में  वनपाल और तहसीलदार को सीमांकन करवाने के लिए लिखने  की बात कही गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article