सरपंच संघ ने मांगे नहीं मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी
बुधवार, 27 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सरपंच संघ राजस्थान के बैनर तले पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर मांग पत्र पर सकारात्मक आदेश जारी करने की मांग की गई।आदेश जारी नहीं करने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।पंचायत राज मंत्री के साथ 21 मार्च 2022 में हुए समझौते में वादा खिलाफी करने और मांगपत्र पर आदेश जारी नहीं करने से खफा सरपंच संघ द्वारा 27 जुलाई को प्रदेश भर में होने वाली ग्राम सभाओं का बहिष्कार,ज्ञापन,पुतला दहन व सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 1 अगस्त को जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन और 5 अगस्त को जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना व महापड़ाव होगा।सरपंच संघ अध्यक्ष मोहनलाल धाकड़,सरपंच रामलाल धाकड़,राजेश धाकड़,पंकज गांग, कैलाश रैगर,पाँचूलाल भील,रामलाल माल का खेड़ा,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश धाकड़,मुकेश धाकड़,बाबूलाल शर्मा,राजेश जैन मौजूद रहे।