माहेश्वरी महिला मंडल की महिलाओं ने मैराथन दौड़ में लगाई दौड़!
रविवार, 24 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया! रविवार सुबह मैराथन दौड़ को माहेश्वरी समाज के गणमान्य
नंद लाल तोषनीवाल, पुरुषोत्तम नवाल, जयदेव देवपुरा ने झंडा दिखाकर दौड़ शुरू करवाई गई!
शहर में मैराथन दौड़ प्रातः 5:30 बजे, रेलवे स्टेशन से साईं बाबा के मंदिर तक हुई जिसमें प्रथम व द्वितीय आने वाले प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार हरियाली अमावस्या की गोट में दिया जाएगा। मंडल अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जाजू व सचिव वर्षा राठी संयोजक सरला नवाल, रुचि नवाल, प्रेमलता तोषनीवाल, रचना ईनानी इत्यादि के विशेष सहयोग से मैराथन दौड़ का आयोजन सफल हुआ। मैराथन दौड़ में सैकड़ों की संख्या में समाज के युवा युवतियों व बच्चों ने उत्साह से भाग लिया ।