आम मुस्लिम समाज द्वारा ईदगाह में पौधारोपण किया गया!
रविवार, 24 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय आम मुस्लिम समाज द्वारा किया गया पौधा रोपण किया गया! रविवार को मुस्लिम समाज के लीगो द्वारा गुलाबपुरा ईदगाह में दर्जनों विभिन्न प्रकार के पौधों के पौधा रोपण किया गया ! इस दौरान जामा मस्जिद सदर शाकिर हुसैन ने समाज के लोगो को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने का आहवान किया ! इस मौके पर जामा मस्जिद सदर शाकिर हुसैन, नायब सदर मोहम्मद रहीस क़ुरैशी, सेकेट्री सलीम मंसूरी,खजांची सद्दीक मोहम्मद सिलावट,एडवोकेट शरीफ गौरी,कायमखानी समाज के सदर उम्मेद खां,मीराबक्ष जी नीलगर, रज्जाक मंसूरी, फकरुद्दीन मंसूरी,हारून कुरेशी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे !