गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी विधालय में भामाशाह, पालिका पार्षद राजेश बिलाला ने स्काउट - गाइड की गतिविधियों के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया! प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने भामाशाह बिलाला का आभार जताया! इस दौरान लाल साहेब सिंह व स्काउट गाइड विधार्थी मौजूद थे!