भड़क्या माताजी पिकनिक स्पॉट पर नजर आया भालू
शनिवार, 30 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भड़क्या माताजी पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने गए सैलानियों को झरने के पास भालू दिखाई दिया।कांग्रेस नेता विक्रम सोनी ने बताया कि पिकनिक मनाने के लिए भड़क्या माताजी में कई सैलानी मौजूद थे।उसी समय झरने के पास एक भालू दिखाई दिया।जो सम्भवतः पानी पीने के लिए आया था।लेकिन शोरगुल की वजह से जंगल की ओर भाग निकला।विदित हैं कि भड़क्या माताजी में विशाल जंगल होने से यहां कई दुर्लभ वन्य जीव निवास करते हैं।साथ ही वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर लाए गए पैंथर व भालू समेत अन्य वन्य जीवों को भी कई बार इस जंगल में छोड़ा जा चुका हैं।