कूटरचित दस्तावेजों से फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शनिवार, 30 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ऊपरमाल-खैराड़ भील समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि बरजी पति भूरा भील निवासी भटखेड़ी,राजी पत्नी कल्याण भील व पानी पत्नी देबि भील के नाम की खातेदारी भूमि को कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा इसी नाम की महिलाओं के कूटरचित दस्तावेज तैयार करवा कर फर्जी रजिस्ट्रियां करवाली।इस सम्बंध में पीड़िताओं द्वारा काछोला थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया।लेकिन एक माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से भील समाज में रोष व्याप्त हैं।खुलेआम घूम रहे आरोपियों द्वारा प्रार्थियों को मामला उठाने के लिए धमकाया जा रहा हैं।भील समाज ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।