पालिका ईओ का चार्ज वापस बिजयनगर ईओ कुमावत को सौंपा गया!
शनिवार, 30 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में ईओ पद का चार्ज वापस मिला बिजयनगर ईओ विकास कुमावत को! एईएन कैलाश देवल के अवकाश पर चले जाने पर प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों में ईओ पद पर अधिकारी नहीं होने से आ रही दिक्कत से बिजयनगर ईओ विकास कुमावत को अतिरिक्त चार्ज दिया गया! पालिका में एक वर्ष में लगभग एक दर्जन ईओ बदले गए, स्थायी ईओ नहीं लगने से राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग शिविरों में विभिन्न प्रकार की रियायतें का आमजन को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है! वही विपक्ष का आरोप है कि स्थायी ईओ नहीं बैठने से प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर मात्र खाना पूर्ति के लिए है!




!doctype>


