कांवड़ ग्रूप द्वारा बूंदी रामेश्वरम् महादेव से लाये जल से महाकालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक सोमवार को!
शनिवार, 30 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कांवड़ियों के दल बूंदी के रामेश्वरम् महादेव से जल लेकर गुलाबपुरा पहुंचे व सोमवार को गांधी नगर कोलोनी स्थित श्री राधे कृष्ण महाकालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया जायेगा! कांवड़ ग्रूप के सदस्य धीरेन्द्र नागर, पार्षद हेमंत कुम्हार, ओम प्रकाश तेली, जगदीश प्रसाद सोनी, अमर सिंह, दिनेश वैष्णव, भरत व्यास, रतन शर्मा, सिद्धार्थ गर्ग, नमन गर्ग, अनंत नागर, विवेक शर्मा, सहित कांवड़ियों के दल में शामिल थे!