विप्र सेना के स्थापना दिवस पर किया पौधारोपण!
मंगलवार, 19 जुलाई 2022
गुलाबपुरा( रामकिशन वैष्णव ) विप्र सेना के द्बितीय स्थापना दिवस पर विप्र बंधुओं ने बस स्टैंड स्थित नृसिंह द्बारा परिसर में पौधारोपण कर स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान विप्र सेना के संभाग प्रभारी कुलदीप व्यास,हुरडा पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान मधूसूदन पारीक,सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष विनोद सिखवाल, विनोद पुरोहित,मनीष कुमार व्यास, कैलाश चन्द्र व्यास, कार्यक्रम आयोजन प्रभारी सुनील जोशी,चद्रप्रकाश जोशी सहित सदस्य मौजूद थे।