8 फीट लम्बे, 120 किलो वजनी मगरमच्छ का किया सुरक्षित रेस्क्यू
मंगलवार, 19 जुलाई 2022
8 फीट लम्बे, 120 किलो वजनी मगरमच्छ का किया सुरक्षित रेस्क्यू
बस्सी तहसील क्षेत्र के दुवावा गांव के करीब बैडच नदी से ग्रामीणों की सूचना पर बस्सी वन विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया
मिली जानकारी के अनुसार सुबह ग्रामीणों ने नदी किनारे मगरमच्छ को सुस्ताते देखा जिसकी सुचना बस्सी वन विभाग को दी गई।
वन विभाग की टीम मौके पर पहूंची उससे पहले मगरमच्छ वहां से जाने लगा परन्तु उसे पकड़ने का ग्रामीणों ने प्रयास किया, परन्तु व्यवस्थित रूप से मगर को पकड़ नहीं पाये,
उसके बाद निगाहें गढ़ाये ग्रामीण बैठे रहे तब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू टीम अजीज मोहम्मद, मुकेश खारोल, राधेश्याम जांगिड़, गोरधन लाल माली व मनोज खटीक शामिल रहें।
गौरतलब रहें कि बारिश का दौर है और वन्यजीव भोजन की तलाश में संभवतया नदी किनारे आया हो।
मगरमच्छ की लम्बाई लगभग 8 फीट और वजन करीब 120 किलो हैं।