इन्द्र देव को प्रसन्न करने किया पूजन, की बारिश की कामना, बनाया दाल, बाटी चूरमा।
बुधवार, 20 जुलाई 2022
इन्द्र देव को प्रसन्न करने किया पूजन, की बारिश की कामना
मेवाड़ न्युज चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
बरसात का मौसम हैं चारों और बारिश का दौर जारी हैं लेकिन कई क्षैत्र में बारिश बहुत कम हो रही हैं।
जिससे किसान चिंतित हैं ।
गंगरार उपखंड के धुंंवारलिया गांव में बारिश की कामना के लिए ग्रामीणों ने गांव बाहर का आह्वान किया और खेड़ा देवता और अच्छी बारिश की कामना हेतु इन्द्र देव और सभी देवताओं की पुजा अर्चना कर लड्डू बाटी बनाकर भोग लगाया ।
इस अवसर गांववासी अपने अपने खुद खेतों पर जाकर इन्द्र देव को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं और दाल बाटी और चुरमा बनाते हैं।
धुंवालिया निवासी विजय पंवार ने बताया कि धुंवालिया एंव आसपास के क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए गांव में सभी देव स्थानों पर हवन पूजन कर एवं पूरे गांव में चूरमा बाटी बनाकर चूरमा बाटी का भोग लगाया गया ।