प्रतिभावान विधार्थियो को भामाशाह द्वारा छात्रवृत्ति के चेक बांटे व पौधारोपण किया गया!
बुधवार, 20 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी विधालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों को भामाशाह द्वारा छात्रवृत्ति चेक बांटे व पौधारोपण किया गया!
विधालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिल्पा चौधरी तहसीलदार हुरड़ा व विद्यालय के स्थाई भामाशाह रतनलाल काबरा, भामाशाह रफीक मोहम्मद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम सिंह राठौड़ प्रधानाध्यापक रूपाहेली कला ने की।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान 15 विद्यार्थी जिनमें माधुरी गुर्जर,नवीन बेरवा, लखन बेरवा, मुस्कान बानो अंतिमा दाधीच, अभिषेक शर्मा,अभिषेक शर्मा, मुकेश नाथ,निशा जाट, रिंकूचौधरी,अंजली यादव, हरिओम वर्मा नितिन सेन आदि विद्यार्थियों को 1000 रुपये पुरस्कार राशि भामाशाह रफीक मोहम्मद की तरफ से प्रदान की गई व प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह राठौड़ की तरफ से 5 छात्रों को ₹500 नकद प्रदान किए गए। तहसीलदार शिल्पा चौधरी ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा की तैयारी के संदर्भ में जानकारी प्रदान की।
अतिथियों द्वारा विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया!
इस दौरान मुकेश सेन, राकेश शर्मा, अरविंद लड्ढा, निराशा जैन,कुलदीप,वर्मा, अरविंद व्यास, कविता दाधीच, मोनिका आसोपा इत्यादि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया!