-->
शाहपुरा में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने प्रदर्शन कर दिया धरना

शाहपुरा में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने प्रदर्शन कर दिया धरना

 

  शाहपुरा पंचायत समिति में में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने गुरूवार को राज्य सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन की शुरुआत करते हुए पंचायत समिति कार्यालय के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में ग्राम विकास अधिकारियों ने वहां पर धरना दिया। बाद में विकास अधिकारी को राज्य सरकार के नाम पर ज्ञापन भी दिया गया। 

संघ के अध्यक्ष सुरजकरण लढ़ा एवं सचिव मिश्रीलाल कोली ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग के दौरान संघ के द्वारा किए गए आंदोलन को लेकर 1 अक्टूबर 2021 को किए गए समझौते में मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर तक मांगें मानने का आश्वासन दिया था। समय पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर संघ ने दिसंबर में दुबारा आंदोलन किया गया। जिसके बाद 11 दिसंबर 2021 को सरकार के मंत्री के द्वारा फिर 30 से 45 दिन में मांगे माने जाने को लेकर आश्वासन दिया गया। लेकिन दो बार दिए गए आश्वासनों के बावजूद मांगों को लेकर आदेश जारी नहीं किए गए। जिसको लेकर अब फिर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि इसके चलते वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन शुरू करते हुए ज्ञापन देकर विरोध जताया गया है। सभी ग्राम विकास अधिकारी राजकीय व्हाट्सएप्प ग्रुप से लेफ्ट हो रहे है। आज मुख्यमंत्री के नाम पर मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य व्यापी आंदोलन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वामित्व योजना का भी सभी ने बहिष्कार किया है। धरने पर शाहपुरा ब्लाॅक के ग्राम विकास अधिकारी मोजूद रहें।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article