हाईवे पर चल रहे अवैध बूचड़खानों व दुकानों के खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने भाजपा नेता गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया!
गुरुवार, 21 जुलाई 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) मसूदा क्षेत्र में हाइवे पर चल रहे अवैध बूचड़खानों व मांस की दुकानों के खिलाफ क्षेत्र के लोगों में रोष! साई माला देवनारायण मंदिर पर क्षेत्र के लोगों ने बैठक करके मसूदा क्षेत्र के हाइवे पर चल रहे अवैध बूचड़खानों व माँस की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर के सानिध्य में क्षेत्र वासियो ने मिलकर साईं माला देवनारायण मन्दिर पर प्रशासन को बुलाकर ज्ञापन दिया। इस दौरान सथाना सरपंच अशोक साहू,सिंगावल सरपंच रघुनाथ गुर्जर,एकसिंघा सरपंच हरि राम जाट ,पंचायत समिति सदस्य गंगाराम शर्मा गुलाब गुर्जर,पपु गुर्जर,देबीलाल गुर्जर,कुसी राम वैष्णव,सहित क्षेत्र के लोग मौजूद थे।