हुरडा पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार द्वारा वादा खिलाफी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया!
गुरुवार, 21 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के आह्वान पर हुरडा पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारियों ने पंचायत समिति परिसर में राज्य सरकार के वादा खिलाफी पर आक्रोश प्रकट करते हुए धरना प्रदर्शन किया! राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि सरकार ने वादा खिलाफी की व सरकार द्वारा वेतन विसंगति सहित अन्य मांगे नहीं मानने का लगाया आरोप तथा आगे भी प्रदेश संघ के दिशा निर्देश पर आन्दोलन किया जायेगा ! इस दौरान ब्लॉक मंत्री मूलचन्द, राजेन्द्र दशौरा, अमित पारीक, जितेन्द्र हेमनानी, मनोज चौधरी, रामपाल जाट, प्रभु लाल, सहित मौजूद थे!