-->
दलितों की जमीनों को कूटरचित दस्तावेजों से हड़पने के मामले की जांच ठंडे बस्ते में?

दलितों की जमीनों को कूटरचित दस्तावेजों से हड़पने के मामले की जांच ठंडे बस्ते में?


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।खैराड़ क्षेत्र के माल का खेड़ा में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर दलितों की जमीनों को धोखाधड़ी से हथियाने के मामले में गिरदावर क्षेत्र के श्यामपुरा, माल का खेड़ा, बीकरण,मांगटला के सरपंच प्रतिनिधि मंडल ने मांडलगढ़ एसडीएम नेहा छीपा से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच और फर्जी रजिस्ट्री मामले में संदिग्ध पटवारी व गिरदावर को अन्य गिरदावर क्षेत्र में लगाने की मांग की ताकि जांच बाधित और प्रभावित नहीं हो।जनप्रतिनिधियों ने जांच को ठंडे बस्ते में डाल देने का आरोप भी लगाते हुए बताया कि इससे श्यामपुरा गिरदावर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व आमजन में भारी रोष व्याप्त है। फर्जी रजिस्ट्री के  मामले उजागर होने के बाद भी जांच व कार्रवाई के नाम पर लीपापोती कर दी गई।इसको लेकर  जनप्रतिनिधियों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने पत्थरगढ़ी, नामांतरण सहित राजस्व से जुड़े कई फॉर्म के लिए आमजन को भटकने को मजबूर करने के आरोप भी गिरदावर-पटवारी पर लगाए। इस पर एसडीएम छीपा ने समस्याओं के शीघ्र समाधान, फर्जी रजिस्ट्री मामले की निष्पक्ष जांच व सरपंचों की बात को उच्च अधिकारियों तक प्रेषित करने का आश्वासन दिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article