वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन के तहत धरना-प्रदर्शन
गुरुवार, 21 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा पंचायत समिति कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा वर्ष 2021 के दौरान आंदोलनरत ग्राम विकास अधिकारी संघ से हुए समझौते में सकारात्मक आदेश जारी करने का आदेश दिया गया था।निर्धारित अवधि में आदेश जारी नहीं करने पर संघ द्वारा दिसम्बर में पुनः आंदोलन किया गया था।जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा 30-45 दिनों में मांगों को लेकर आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया।लेकिन आदेश जारी नहीं होने से निराश ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन शुरू किया गया हैं।जिसके तहत एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया