महीनों से अधूरे पड़े सड़क निर्माण से लोग परेशान
गुरुवार, 21 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे की इंदिरा कॉलोनी में 6 महीने पहले शुरू किया गया सड़क निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा हुआ है।बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियाँ उठानी पड़ रही हैं। विश्वास यादव ने बताया कि यहां पर प्रभावशाली व्यक्तियीं के मकानों के आगे तो सीसी सड़क बना दी गई हैं।जबकि इस रोड को गिट्टी सीमेंट डालकर अधूरा छोड़ दिया गया हैं।इंदिरा कॉलोनी के बाशिंदों ने ग्राम पंचायत से शीघ्र ही सड़क निर्माण पूरा करवाए जाने की मांग की हैं।