पालिका में अब तक नौ ईओ बदले, स्थायी ईओ नहीं होने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है!
गुरुवार, 21 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में एक बार फिर एईएन को मिला ईओ का चार्ज! पालिका में अब तक नौ ईओ बदल चुके है, जिससे पालिका में आमजन के कार्य बाधित हो रहे हैं! बिजयनगर पालिका ईओ विकास कुमावत को गुलाबपुरा पालिका का अतिरिक्त चार्ज था, परन्तु ईओ कुमावत एपीओ होने से पद रिक्त हो गया व ईओ का चार्ज एईएन कैलाश देवल को दिया गया! वही वरिष्ठ सहायक लिपिक हरिप्रसाद प्रजापति का भी हस्तान्तरण बिजयनगर हो गया है, उनके जाने के बाद पालिका में कार्य बाधित होगा ! पालिका को जब तक स्थायी ईओ नहीं मिलेगा तब तक आमजन को राहत नहीं मिल सकती है!