अधिवक्ताओं ने आचार्य श्री सुदर्शन लाल जी मा. सा. के दर्शन कर आशीर्वाद लिया!
रविवार, 31 जुलाई 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा अधिवक्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने बिजयनगर में विराजमान आचार्य श्री सुदर्शन लाल जी मा. सा. के दर्शन कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर श्री प्राज्ञ संघ के पदाधिकारियों ने हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह प्रधान ,नगर पालिका उपाध्य्क्ष सांवर नाथ योगी, बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष फिरोज खान ,परमेश्वेर शर्मा का स्वागत किया गया! इस दौरान
बिजयनगर प्राज्ञ संघ से ज्ञान चंद सांखला भंवर लाल कोठारी, पूर्व चेयरमैन धर्मीचंद खटोड़, संजय बड़ोला, अधिवक्ता ललित राज धनोपिया, शरीफ मोहम्मद गोरी, सावर सेन, कमल जीनगर, रामकुवार प्रजापत, राजकुमार वैष्णव, भानु प्रताप केलानी , रामदयाल जाट, सुरेश दाधीच, राधेश्याम झंवर, अनुराग कांकरिया, विश्व दीपक सिंह, पियूष मेवाड़ा, आशीष दाधीच इत्यादि मौजूद थे!