नोटरी पब्लिक बने अधिवक्ताओं ने राजस्व कैबिनेट मंत्री जाट का जताया आभार!
रविवार, 31 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय में नोटरी पब्लिक बने अधिवक्ताओं ने राजस्व कैबिनेट मंत्री जाट का भीलवाड़ा डेयरी पहुँच कर जताया आभार!
न्यायालय के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फिरोज खान ,रतन कुमार पाटनी ,ललित धनोपिया को नोटरी पब्लिक नियुक्त किया गया था। इस उपलक्ष में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस परसराम शर्मा, कांग्रेस नेता शंकर सिंह राठौड़ ,आगूचा सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी जितेंद्र नागर, अधिवक्ता फिरोज खान ,ललित धनोपिया ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट से भीलवाड़ा डेयरी में शिष्टाचार मुलाकात की एवं मेवाड़ी पगड़ी बंधवा कर मुंह मीठा कराते हुए भगवान श्री सांवलिया सेठ का छायाचित्र भेंट कर आत्मीय आभार जताया। मंत्री जाट ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को राजस्थान सरकार द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जनमानस को देकर उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास करने एवं जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति करने का शुभ आशीष दिया।