नोटरी पब्लिक बनने पर बार अध्यक्ष खांन, जैन व धनोपीया का स्वागत अभिनंदन किया!
गुरुवार, 28 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय न्यायालय में बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज खान व रतनकुमार पाटनी एवं ललीत धनोपीया सहित तीनों के नोटरी पब्लिक बनने पर अधिवक्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी एवं अभिनंदन किया व बधाई एवं शुभकामनाएं दी ! हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, आगूंचा सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र नागर, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, घनश्याम सिंह, निसार मौ., सुरेश दाधीच, शिवनाथ सिंह, अविनाश पाराशर सहित अधिवक्तागण, जनप्रतिनिधि मौजूद थे!