पालिका में टेण्डर काॅपी के लिए ठेकेदार भटक रहे देने वाले कोई नहीं, गुस्साए ठेकेदारो ने एसडीएम से गुहार लगाई!
गुरुवार, 28 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में टेण्डर काॅपी लेने आये ठेकेदार, टेण्डर काॅपी के लिए भटक रहे है, पालिका में जवाब देने वाले कोई अधिकारी मौजूद नहीं! गुस्साए ठेकेदारो ने एसडीएम कार्यलय पहुँच कर गुहार लगाई एंव धांधली का आरोप लगाते हुए निविदा निरस्त करने की मांग का ज्ञापन तहसीलदार शिल्पा चौधरी को दिया गया ! गुरुवार को विभिन्न कार्यों की निविदा के टेण्डर होने थे, परन्तु ठेकेदारो को काॅपी नहीं मिली! ज्ञापन देने वाले में अमान कन्ट्रक्शन के शेर मो., मेवाडा बैल्डिग वर्क के अविनाश मेवाडा, बोहरा एन्टरप्राइज़ के अशोक पोरवाल, मारवाड़ इंडस्ट्री के पारस सिंह, कुतुबुद्दीन सहित ठेकेदार लोग मौजूद थे!