गुलाबपुरा शहर में मुस्लिम भाईयों ने ईद उल अजहा का पर्व मनाया, देश में भाईचारा की दुआएं मांगी!
रविवार, 10 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा शहर में मुस्लिम भाइयों ने मनाया ईद उल अजहा का पर्व! रविवार सुबह मुस्लिम भाईयों को ईदगाह में शहर काजी ने विशेष नमाज अदा करवाईं व
नमाज के लोगो ने मांगी देश मे भाईचारे की दुआएं! एक दूसरे ने गले लगा कर ईद मुबारक बाद दी! इस दौरान ईदगाह में पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे सीआई गजराज चौधरी!
ईदगाह में पहुँच कर कांग्रेस नेता आसींद विधानसभा क्षेत्र के काँग्रेस प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पार्षद रामदेव खारोल ने दी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद। इस अवसर पर आम मुस्लिम समाज ने कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा, नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पार्षद रामदेव खारोल सी आई गजराज चौधरी, जामा मस्जिद इमाम रहीस अहमद, हाजी अब्दुल गफ्फार, मुन्ना भाई, का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर (दस्तार बन्दी) कर स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्षद अफजल भाटी, सलाम भाई, शरीफ गौरी, सदर पप्पू भाई, सदर निजामुद्दीन, हाजी इस्माइल ठेकेदार, मोहम्मद भाई कायमखानी, सत्तार मंसूरी,मांगू खा, सलीम कुरैशी,कांग्रेस अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष रहीस मोहम्मद, मुबारिक बागवान, शौकत कायमखानी, उम्मेद खान, हुसैन लौहार, जावेद शेख अल्लादिया, यूनुस मोहम्मद, सरफुदिन लौहार, उस्मान मंसूरी, सहित मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद थे।