बस्सी कस्बे में निकाला फ्लैग मार्च, आगामी त्योहारों को देखते हुए सीएलजी की बैठक कर निकाला फ्लैग मार्च
शनिवार, 9 जुलाई 2022
बस्सी कस्बे में निकाला फ्लैग मार्च,
आगामी त्योहारों को देखते हुए सीएलजी बैठक कर निकाला फ्लैग मार्च
मेवाड़ न्युज @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में शनिवार को पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ कैलाश सांदू के निर्देशन एवं वृत्त अधिकारी गंगरार सीताराम के पर्यवेक्षण में बस्सी थाना परिसर में ईद के त्यौहार को मद्देनजर नजर रखते हुए सीएलजी की बैठक रखी गई ।
जिसमें अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट महोदय, बस्सी तहसीलदार विपिन चौधरी, वृत्ताधिकारी गंगरार सीताराम, बस्सी सरपंच जनक सिंह और दोनों समुदायों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
सीएलजी बैठक में ईद के त्यौहार को शांति व सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की गई।
जिसके बाद बस्सी कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया।