-->
ईद के त्यौहार को लेकर उपखंड कार्यलय में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित!

ईद के त्यौहार को लेकर उपखंड कार्यलय में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड कार्यालय सभागार में  उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी व पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा एवं थानाधिकारी  गजराज चौधरी ने ईद के त्यौहार को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली! 
  बैठक में उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी व पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा एवं थानाधिकारी गजराज चौधरी ने  रविवार को ईद के त्यौहार पर शांतिपूर्ण व सौहार्द्र से मनाने के लिए सभी सदस्यों से अपील की ! बैठक में त्योहार के दौरान सभी समुदाय के व्यक्ति शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाएं व उपखंड अधिकारी भाटी ने कहा कि सोशल मीडिया में कोई भी ऐसी पोस्ट नहीं करें जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो!  पुलिस उपाधीक्षक  मीणा ने मौजूद सदस्यों से कहा कि कोई समस्याएं हो तो बताएं ताकि हम उसका समाधान कर सके! मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने कहा कि ईद के दिन जलदाय विभाग से प्रातः 6 बजे पानी की सप्लाई हो सके उसके लिए व्यवस्था करवाये ! सीआई गजराज चौधरी ने सदस्यों से कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचे व  समाज के प्रबुद्ध व सदर से कहा कि समाज के सोशल मीडिया पर भी अपने समाज के ग्रुप में शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने के लिए समाज जनों को सीएलजी बैठक में हुई चर्चा से अवगत कराएं और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस थाने पर सूचना दे! बैठक में सदस्यों ने बारिश के समय रेलवे अंडरपास में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए ईदगाह के मुख्य मार्ग पर पानी निकासी के लिए पालिका से पुख्ता व्यवस्था करने को कहा ! बैठक में मुस्लिम समाज के सदस्यों ने कहा कि भीलवाड़ा रोड ईदगाह पर व हुरडा रोड में मदर से पर नमाज अदा की जाएगी अगर बारिश की स्थिति बनती है तो मस्जिद मे नमाज अदा की जाएगी! मुस्लिम समाज के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए समाज के सभी नौजवानों से अमन भाईचारे के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए भी नजर आए !बैठक में राईस कुरेशी, सदर मुन्नाभाई ,शाकीर  ,इलियास  यूनिस भाई , उम्मेद खां, पार्षद रामदेव खारोल ,   एडवोकेट रतनकुमार जैन, वीरेंद्र लोढ़ा, सुनील तोषनीवाल ,रतन कुमार जैन ,हरिकिशन चौधरी शिव कुमार काष्ट, विकास आचार्य, सहित  सदस्य मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article